विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2016

भारत को बदनाम करने के लिए प्रदूषण से जुड़े अध्ययन को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा : जावड़ेकर

भारत को बदनाम करने के लिए प्रदूषण से जुड़े अध्ययन को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा : जावड़ेकर
प्रकाश जावड़ेकर का फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को उस अध्ययन को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में जीवन प्रत्याशा छह साल कम हो गई है । सरकार ने कहा कि यूरोप और अमेरिका में किए गए शोध के आधार पर यह दावा किया गया है और भारत को 'बदनाम' करने के लिए इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया ।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह दावा भी किया कि पृथ्वी विज्ञान विभाग अध्ययन के निष्‍कर्षों से सहमत नहीं है ।

केंद्रीय मंत्री जिस अध्ययन पर सवाल उठा रहे हैं वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मीटियोरोलॉजी (आईआईटीएम) की ओर से किया गया है। यह पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्था है । अमेरिका के कोलारेडो स्थित नेशनल सेंटर फॉर एटमॉस्फेयर रिसर्च (एनसीएआर) के साथ मिलकर आईआईटीएम के वैज्ञानिकों ने यह अध्ययन किया ।

जावड़ेकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम एक तथाकथित आलेख में किए गए इस दावे को खारिज करते हैं कि प्रदूषण के कारण भारतीय अपनी जिंदगी के छह साल गंवा रहे हैं । यह अध्ययन क्षेत्रीय वायुमंडलीय रसायन मॉडल पर आधारित है...यूरोप और अमेरिका में किए गए अध्ययनों के आधार पर यह शोध किया गया है, जिसे भारत पर लागू किया जा रहा है । यह अध्ययन सैंपलिंग, जमीनी अध्ययन और दीर्घकालिक पर्यवेक्षण पर आधारित नहीं है । लिहाजा यह पूरी तरह गैर-जरूरी है और भारत को बदनाम करता है ।'



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, पृथ्वी विज्ञान विभाग, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मीटियोरोलॉजी, आईआईटीएम, नेशनल सेंटर फॉर एटमॉस्फेयर रिसर्च, एनसीएआर, वायु प्रदूषण, Environment Minister Prakash Javadekar, Earth Science Divison, Indian Institute Of Tropical Meteorology, IITM, National Centre For Atmosphere Research, NCAR, Air Pollution
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com