दलित उत्पीड़न पर सिर्फ सहानुभूति न दिखाएं पीएम, कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें : मायावती

दलित उत्पीड़न पर सिर्फ सहानुभूति न दिखाएं पीएम, कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें : मायावती

बसपा प्रमुख मायावती की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि गोरक्षा के नाम पर दलितों पर हमला करने में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, न कि सिर्फ सहानुभूति दिखाएं.

मायावती ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'हाल में आंध्र प्रदेश में दो दलितों पर अत्याचार हुआ और उनकी हालत बहुत गंभीर है. मैं केंद्र और खासकर प्रधानमंत्री को बताना चाहती हूं कि दलितों के खिलाफ हमले के मुद्दे पर सरकार को महज दलितों से सहानुभूति नहीं दिखानी चाहिए, बल्कि इन मामलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है.'

पुलिस के मुताबिक 'गोरक्षकों' के एक समूह ने मंगलवार को पूर्वी गोदावरी जिले में गाय की चमड़ी निकालने के लिए कथित तौर पर दो दलितों की पिटाई की. बिजली का करंट लगने से इन गायों की मौत हुई थी.

घटना आंध्र प्रदेश के अमलापुरम के जानकीपेटा की है. पुलिस के मुताबिक बिजली का करंट लगने से गायों के मरने के बाद मालिक ने उन्हें दफनाने से पहले दो दलित भाइयों से जानवर की खाल निकलवाई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com