बोंगाईगांव (असम):
एनडीएफबी के संदिग्ध उग्रवादियों ने चिरांग जिले से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड के वरिष्ठ अभियंता का अपहरण कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि रविवार रात काम से वापस लौट रहे इंजीनियर और तीन अन्य लोगों का उग्रवादियों ने खराबारी से अपहरण कर लिया। अन्य तीनों को बाद में छोड़ दिया। इंजीनियर की पहचान अंगन राव के रूप में हुई है।
विभिन्न संगठनों ने अपहरण की निंदा की है और अपहर्ताओं से उन्हें रिहा करने को कहा है। पुलिस ने बताया कि इंजीनियर का पता लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं