विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2017

प्रवर्तन निदेशालय ने लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया

धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. केंद्र की जांच एजेंसी ने इस संबंध में कदम उठाने के लिए सीबीआई की प्राथमिकी का संज्ञान लिया है.

प्रवर्तन निदेशालय ने लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया
फाइल फोटो...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संप्रग शासनकाल में रेलवे के होटलों के आवंटन में भ्रष्टाचार का मामला.
लालू और उनके परिजनों पर PMLA की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
मामला उन दिनों का है जब लालू प्रसाद संप्रग सरकार में रेल मंत्री थे.
नई दिल्‍ली: राजद प्रमुख लालू प्रसाद की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संप्रग शासनकाल के दिनों में रेलवे के होटलों के आवंटन में भ्रष्टाचार के संबंध में लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ धनशोधन का एक मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. केंद्र की जांच एजेंसी ने इस संबंध में कदम उठाने के लिए सीबीआई की प्राथमिकी का संज्ञान लिया है.

ये भी पढ़ें...
मीसा भारती की मुश्किलें बढ़ीं, दिल्ली का फार्म हाउस जब्त करने की तैयारी में ईडी : सूत्र

इससे पहले, इसी महीने सीबीआई ने एक आपराधिक प्राथमिकी दर्ज की थी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य के खिलाफ कई जगहों पर छानबीन की थी.

अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय कथित तौर पर छद्म कंपनियों के जरिए आरोपी द्वारा कथित अपराध से फायदे की जांच करेगा.

ये भी पढ़ें...
लालू यादव की बेटी मीसा के सीए के खिलाफ ईडी ने दाखिल की चार्जशीट

प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ एजेंसी द्वारा पुलिस प्राथमिकी के समतुल्य प्रवर्तन निदेशालय में प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट(ईसीआईआर) में दायर आरोपों के तहत जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें...
ईडी ने किशोर भजियावाला और उनके परिवार की 3.72 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

मामला उन दिनों का है जब लालू प्रसाद संप्रग सरकार में रेल मंत्री थे. सीबीआई की प्राथमिकी में विजय कोचर, विनय कोचर (दोनों सुजाता होटल्स के निदेशक), डिलाइट मार्केटिंग कंपनी, अब लारा प्रोजेक्ट के नाम से जाना जाता है और तत्कालीन आईआरसीटीसी प्रबंध निदेशक पी के गोयल का भी नाम है.



सीबीआई की प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि रेल मंत्री के तौर पर लालू प्रसाद ने सरला गुप्ता के मालिकाना हक वाली एक बेनामी कंपनी के जरिए पटना में महंगी जमीन के रूप में रिश्वत लेकर आईआरसीटीसी के दो होटलों के रख-रखाव का काम एक कंपनी को दे दिया.

रांची और पुरी में होटलों की देखरेख के लिए अनुबंध देने में सुजाता होटल्स की कथित तौर पर तरफदारी और साठगांठ के तौर पर महंगी जमीन लेने के मामले में पांच जुलाई को एक प्राथमिकी दर्ज की गई. पीएमएलए के तहत प्रवर्तन निदेशालय को भ्रष्टाचार की संपत्ति जब्त करने का अधिकार है और उम्मीद है कि मामले में प्रगति होने के बाद ही एजेंसी ऐसा करेगी.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com