कोलकाता रेप मामले में SIT के पास कई अहम सबूत
कोलकाता के लॉ कॉलेज में 25 जून को छात्रा के साथ हुए रेप मामले (Kolkata rape case) में पुलिस के हाथ कई अहम सबूत लगे हैं, जो आरोपियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. मुख्य आरोपी मनोजीत के फोन में ऐसे वीडियो मिले हैं, जिनको देखकर पुलिस भी हैरान है. वही मामले की जांच कर रही SIT अब उन चश्मदीदों से पूछताछ करने जा रही है, जो घटना के समय कॉलेज कैंपस में मौजूद थे. सबकुछ डिटेल में जानें.
ये भी पढ़ें-कोलकाता रेप केस: कैसे इनहेलर का बिल बन गया दरिंदगी का बड़ा सबूत, जानें हर एक बात
रेप केस में क्या हैं 5 बड़े सबूत ?
कोलकाता में लॉ स्टूडेंट से 25 जून को कॉलेज के गार्ड रूम में हुई दरिंदगी मामले में साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज का सीसीटीवी पुलिस के हाथ लग चुका है. सीसीटीवी में मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा समेत तीनों आरोपी और पीड़िता दिखाई दे रहे है. पीड़ित बाहर जाती दिखाई दे रही है जबकि आरोपी उसे जबरन घसीटकर कॉलेज के भीतर ले जाते दिख रहे हैं. पुलिस को पीड़िता के शरीर पर दांत के काटने और नाखून से नोंचने के निशान मिले हैं. कॉलेज कैंपस से बाल के गुच्छे और हॉकी स्टिक भी बरामद की गई है.
- कॉलेज कैंपस से बाल के गुच्छे मिले
- हॉकी स्टिक बरामद की गई
- कपड़े बरामद किए गए
- इनहेलर खरीदने का बिल और सीसीटीवी फुटेज मिला
- मनोजीत के फोन में रेप का कथित वीडियो मिला
मेडिकल रिपोर्ट में कौन से खुलासे?
रेप पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में उसके साथ रेप की पुष्टि हुई है. कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, दूसरी मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता के गुप्तांग में जख्म पाए गए हैं. इतना ही नहीं उसकी गर्दन और छाती में भी चोट पाई गई है. मेडिकल जांच में यौन शोषण के पर्याप्त सबूत हैं. बता दें कि जांच के लिए नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने उसके शरीर के कई हिस्सों से सैंपल लिए थे. पीड़िता के सिर और नाखून के हिस्सों की भी जांच की गई थी.
मनोजीत के मोबाइल में रेप का वीडियो
रिपोर्ट्स के मुताबिक,कोलकाता पुलिस को टीएमसी से जुड़े मनोजीत मिश्रा के फोन से ऐसी जानकारियां मिली हैं, जो हैरान कर देने वाली हैं. इसमें सबसे अहम सबूत कथित तौर पर रेप का रिकॉर्ड किया गया वीडियो है. कहा जा रहा है कि ये वीडियो दो अन्य आरोपियों जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी ने बनाया था. इस वीडियो में पीड़िता का फेस दिखाई दे रहा है. हालांकि इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही मनोजीत के फोन से कई अन्य छात्राओं से छेड़छाड़ की तस्वीरें भी मिली हैं. तस्वीरों में उनके चेहरों को पोर्नोग्राफिक तस्वीरों पर जोड़ा गया था. ये फोटो कई वॉट्सऐप ग्रुप्स में भी शेयर की गई थीं.
कॉलेज गार्ड पिनाकी बनर्जी का बयान
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉ कॉलेज से गिरफ्तार गार्ड पिनाकी बनर्जी ने पुलिस के सामने दावा किया है कि मुख्य आरोपी मोनोजीत ने उसे रात 8.20 मिनट के आसपास प्रमित को ढूढने के लिए कहा था. उस समय मोनोजीत काफी टेंशन में दिखाई दे रहा था.
कोलकाता रेप केस के 17 चश्मदीद, होगी पूछताछ
SIT का कहना है कि जो सबूत सामने आए हैं, उसके मुताबिक रेप की घटना रात 8.30 बजे से रात 10.30 बजे के बीच हुई. पुलिस सूत्र के मुताबिक, रेप वाली शाम कॉलेज में कुल 17 छात्र मौजूद थे. उनमें से 8 छात्र वहीं रुक गए, जिनमें पीड़िता और आरोपी शामिल हैं. बाकी चार के बयान भी अहम हैं. पुलिस दो छात्रों से पहले ही पूछताछ कर चुकी है. एसआईटी सभी 17 छात्रों से पूछताछ करेगी.
42 सीसीटीवी फुटेज की भी होगी जांच
सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी 42 सीसीटीवी फुटेज के उन हिस्सों की भी जांच करेगी, जिसमें अपराध और आरोपियों के बारे में अहम सबूत मिले हैं.
इनहेलर का बिल और CCTV फुटेज
विशेष जांच टीम ने कॉलेज के पास की मेडिकल शॉप का वह सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया है, जिसमें आरोपी को इनहेलर खरीदते देखा जा सकता है. इसे केस में अहम सबूत माना जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं