(प्रतीकात्मक तस्वीर)
चेन्नई:
298 यात्रियों को लेकर सिंगापुर से दुबई जा रहे अमीरात के एक विमान को गुरुवार तकनीकी कारणों से चेन्नई हवाई अड्डे पर उतारा गया. हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि सुबह 11.58 मिनट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से मंजूरी मिलने के बाद पायलट ने सुरक्षित तरीके से हवाई अड्डे पर विमान उतारा. इस बीच, अमीरात एयरवेज ने कहा कि‘ तकनीकी कारणों’ से विमान को चेन्नई हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया और अधिकारी विमान को उसके गंतव्य के लिए रवाना करने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें : रूस का विमान सीरिया में क्रैश, चालक दल के 6 सदस्यों सहित 32 लोगों की मौत
एयरलाइन ने बताया, ‘तकनीकी खराबी के कारण विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया गया. हम विमान को उसके गंतव्य तक भेजने की प्रक्रिया में हैं और शीघ्र ही इसके बारे में जानकारी दे दी जाएगी.’ एयरलाइन ने शहर में यात्रियों के ठहरने का प्रबंध किया है.
VIDEO : सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने तेजस में भरी उड़ान
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : रूस का विमान सीरिया में क्रैश, चालक दल के 6 सदस्यों सहित 32 लोगों की मौत
एयरलाइन ने बताया, ‘तकनीकी खराबी के कारण विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया गया. हम विमान को उसके गंतव्य तक भेजने की प्रक्रिया में हैं और शीघ्र ही इसके बारे में जानकारी दे दी जाएगी.’ एयरलाइन ने शहर में यात्रियों के ठहरने का प्रबंध किया है.
VIDEO : सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने तेजस में भरी उड़ान
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं