विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2012

बिहार में हाथी ने चार लोगों की जान ली, दो घायल

बांका: बिहार के बांका जिले के बौंसी थाना अंतर्गत पकडुआ जंगल की ओर से आए एक हाथी ने पिछले 24 घंटों के दौरान चार लोगों को कुचल कर मार डाला और दो अन्य को जख्मी कर दिया।

वन प्रमंडल पदाधिकारी एम कुमार स्वामी ने बताया कि मृतकों में झरना गांव निवासी गायत्री देवी, सहदी देवी, योगेंद्र पंजीयार तथा कशमाहा गांव निवासी जानकी देवी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि हाथी के हमले में घायल दो लोगों को इलाज के लिए पड़ोसी जिला भागलपुर रेफर किया गया है। स्वामी ने बताया कि उक्त हाथी लोगों पर हमला करने के बाद फिर से पकडुआ जंगल की ओर भाग गया है। उसे काबू में करने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा प्रयास जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Trampled By Elephant, हाथी ने ली जान, Elephant Kills Four In Bihar, बिहार में हाथी ने चार को मारा