प्रतीकात्मक फोटो.
भुवनेश्वर:
ओडिशा के अंगुल जिले में खमर वन क्षेत्र में स्थित एक मंदिर के पास हाथी के साथ सेल्फी लेने के प्रयास में सोमवार को एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. हाथी ने उसे अपने पैरों तले कुचल कर मार डाला.
यह घटना उस समय घटी जब गांव के लोग हाथी को खदेड़कर उसे वापस उसके झुंड में भेजने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान युवक हाथी के पास चला गया और मंदिर के पास उसके साथ सेल्फी लेने लगा.
युवक की पहचान पालाहारा इलाके के निमिडिबेडा गांव निवासी जयकृष्ण नायक के रूप में हुई है. खमर के वन अधिकारी दिब्य लोचन पात्रा ने बताया कि वन अधिकारियों के साथ गांव के लोग हाथी को वापस झुंड में भेजने की कोशिश कर रहे थे.
VIDEO : स्टंट पड़ा महंगा
नायक को गंभीर चोटें आई थीं उसे सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
(इनपुट आईएएनएस से)
यह घटना उस समय घटी जब गांव के लोग हाथी को खदेड़कर उसे वापस उसके झुंड में भेजने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान युवक हाथी के पास चला गया और मंदिर के पास उसके साथ सेल्फी लेने लगा.
युवक की पहचान पालाहारा इलाके के निमिडिबेडा गांव निवासी जयकृष्ण नायक के रूप में हुई है. खमर के वन अधिकारी दिब्य लोचन पात्रा ने बताया कि वन अधिकारियों के साथ गांव के लोग हाथी को वापस झुंड में भेजने की कोशिश कर रहे थे.
VIDEO : स्टंट पड़ा महंगा
नायक को गंभीर चोटें आई थीं उसे सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
(इनपुट आईएएनएस से)