महात्मा गांधी को 'पाकिस्तान का राष्ट्रपिता' कहने पर बीजेपी ने मध्य प्रदेश के नेता अनिल सौमित्र को निलंबित किया

Elections 2019: महात्मा गांधी को 'पाकिस्तान का राष्ट्रपिता' कहने पर बीजेपी ने मध्य प्रदेश के नेता अनिल सौमित्र (Anil Saumitra) को निलंबित कर दिया है. 

महात्मा गांधी को 'पाकिस्तान का राष्ट्रपिता' कहने पर बीजेपी ने मध्य प्रदेश के नेता अनिल सौमित्र को निलंबित किया

Lok Sabha Elections 2019: बीजेपी नेता अनिल सौमित्र (Anil Saumitra)

खास बातें

  • अनिल सौमित्र को बीजेपी ने किया निलंबित
  • महात्मा गांधी पर दिया था विवादित बयान
  • 7 दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा
नई दिल्ली:

महात्मा गांधी को 'पाकिस्तान का राष्ट्रपिता' कहने पर बीजेपी ने मध्य प्रदेश के नेता अनिल सौमित्र (Anil Saumitra) को निलंबित कर दिया है. पार्टी ने इसके साथ ही 7 दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019)  के आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होने जा रहा है. उससे पहले नाथूराम गोडसे पर बीजेपी नेताओं द्वारा आए बयानों से हुए विवाद ने देशभर में तूल पकड़ लिया है. भोपाल से भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को देशभक्त बताए जाने पर बीजेपी ने पल्ला झाडा़ लिया. जिसके दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह प्रज्ञा ठाकुर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस मसले पर माफी मांगी. 

पीएम मोदी ने कहा- मन से माफ नहीं कर पाऊंगा, अमित शाह ने प्रज्ञा-नलिन और अनंत से मांगी सफाई

बता दें, पीएम मोदी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि गांधी जी या गोडसे के बारे में जो बयान दिए गए हैं वो बहुत ख़राब है और समाज के लिए बहुत गलत हैं. ये अलग बात है की उन्होंने माफ़ी मांग ली, लेकिन मैं उन्हें मन से कभी माफ़ नहीं कर पाऊंगा. इसी कड़ी में प्रज्ञा ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े और नलिन कुमार कतील को 10 दिन के अंदर सफाई देने के लिए कहा गया है. 

उधर, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओर से ट्वीटर में दिए गए बयान में कहा गया है, 'विगत 2 दिनों में श्री अनंतकुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और श्री नलीन कटील के जो बयान आये हैं वो उनके निजी बयान हैं, उन बयानों से भारतीय जनता पार्टी का कोई संबंध नहीं है. लेकिन इसके आगे अमित शाह ने कहा है कि इन लोगों ने अपने बयान वापिस लिए हैं और माफ़ी भी मांगी है. फिर भी सार्वजनिक जीवन तथा भारतीय जनता पार्टी की गरिमा और विचारधारा के विपरीत इन बयानों को पार्टी ने गंभीरता से लेकर तीनों बयानों को अनुशासन समिति को भेजने का निर्णय किया है'.

कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर साधा निशाना, दिया यह बयान

तीसरे आखिरी ट्वीट में अमित शाह ने कहा, 'अनुशासन समिति तीनों नेताओं से जवाब मांगकर उसकी एक रिपोर्ट 10 दिन के अंदर पार्टी को दे, इस तरह की सूचना दी गयी है'.

Video: नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने पर प्रज्ञा ठाकुर ने मांगी माफी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com