जिस जगह डायन बताकर बुजुर्ग महिला का सिर कलम किया गया वहां मौजूद भीड़
तेजपुर:
असम के सोनितपुर जिले में ग्रामीणों के समूह ने 63 वर्षीय एक महिला पर डायन होने का इल्जाम लगाकर कथित रूप से सिर कलम करके मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों को शक था कि महिला जादू-टोना कर रही थी।
विश्वनाथ चरियाली के पुलिस अधीक्षक मानवेन्द्र देव रॉय ने बताया कि मोनी ओरंग नाम की महिला को विमाजुली गांव स्थित उसके घर से बाहर बुलाया गया और उस पर हमला कर दिया गया।
इलाके के एक पुजारी दंपति द्वारा कथित रूप से भड़काए जाने के बाद ग्रामीणों ने पहले उसे बुरी तरह पीटा और बाद में एक तेज धार वाले हथियार से वार करके उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया। रॉय ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने से भी रोका।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समद हुसैन की अगुवाई में पुलिस के एक दल ने भीड़ को तितर-बितर किया और शव को बरामद किया, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
रॉय ने कहा कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सिर को कलम करने के लिए उपयोग में लाए गए तेज धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि गांव में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन काबू में है।
विश्वनाथ चरियाली के पुलिस अधीक्षक मानवेन्द्र देव रॉय ने बताया कि मोनी ओरंग नाम की महिला को विमाजुली गांव स्थित उसके घर से बाहर बुलाया गया और उस पर हमला कर दिया गया।
इलाके के एक पुजारी दंपति द्वारा कथित रूप से भड़काए जाने के बाद ग्रामीणों ने पहले उसे बुरी तरह पीटा और बाद में एक तेज धार वाले हथियार से वार करके उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया। रॉय ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने से भी रोका।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समद हुसैन की अगुवाई में पुलिस के एक दल ने भीड़ को तितर-बितर किया और शव को बरामद किया, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
रॉय ने कहा कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सिर को कलम करने के लिए उपयोग में लाए गए तेज धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि गांव में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन काबू में है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
असम, सोनितपुर जिला, डायन, सिर कलम, जादू-टोना, महिला, Elderly Woman, Labelled Witch, Mob, Assam, Village