विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2014

पंजाब में मकान ढहने के कारण एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत

बटाला:

पंजाब के बटाला के निकट ढल्ला गांव में बारिश के कारण मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात भारी बारिश होने के कारण घर की छत गिर गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मंगल मसीह, पत्नी तोशा, बेटे विक्रम मसीह, थॉमस मसीह और हनी तथा बेटी मंजू और पोती अंजू एवं आंचल के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि हादसे में विक्रम की पत्नी सरबजीत गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पंजाब में भारी बारिश के कारण घर ढहने का यह तीसरा मामला है। शुक्रवार को ही अमृतसर में दो घरों के ढहने के कारण एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित छह लोगों की मौत हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब में घर ढहा, छत गिरी, बटाला, Punjab House Collapses, Building Collapses, Batala