विज्ञापन
This Article is From May 03, 2015

नगालैंड में हुए उग्रवादी हमले में असम राइफल्स के आठ जवान शहीद

नगालैंड में हुए उग्रवादी हमले में असम राइफल्स के आठ जवान शहीद
दीमापुर: नगालैंड के एक सुदूरवर्ती इलाके में सुरक्षा बलों पर घात लगाकर किए गए उग्रवादी हमले में रविवार को असम राइफल्स के आठ जवान शहीद हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि  उग्रवादियों ने सुरक्षा बल के एक काफिले को निशाना बनाकर ताकतवर विस्फोट किया। घटना मोन जिले के चांगलांग सू इलाके में दोपहर बाद 2.30 बजे घटी।

एक अधिकारी ने बताया, 'असम राइफल्स के जवानों को लेकर एक वाहन और एक पानी का टैंकर निकट ही पानी लेने गया था। चांगलांग सू में आतंकवादियों ने पहले वाहन पर उन्नत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) से ताकतवर विस्फोट किया और उसके बाद अंधाधुंध गोलबारी की।'

अधिकारी ने बताया कि वाहन में असम राइफल्स के 20 से अधिक जवान थे। उन्होंने बताया, 'हमारे जवानों ने भी जवाब हमला किया, लेकिन हमारे आठ जवान मौके पर ही शहीद हो गए तथा चार अन्य जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है तथा घटना स्थल के आस-पास एक अभियान शुरू कर दिया गया है।'

असम राइफल्स के अधिकारियों को हमले के पीछे नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-खापलांग (एनएससीएन-के) का हाथ होने का शक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नगालैंड, असम राइफल्स, उग्रवादी हमला, एनएससीएन-के, Nagaland, Assam Rifles, Militant Attack, NSCN-K
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com