पंजाब के मंत्री बिक्रम मजीठिया से जुड़े मामले की जांच कर रहे जालंधर ईडी के सहायक निदेशक निरंजन सिंह का तबादला कर दिया गया है। निरंजन सिंह 10 साल से जालंधर में तैनात थे और अब उनको कोलकाता भेजा गया है।
वहीं, निरंजन सिंह से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजीत सिंह जीके ने कहा, 'हमारी तरफ से कोई दबाव नहीं था। तबादले तो सामान्य सी बात है। जो भी दोषी हो, उसे सजा मिलनी चाहिए।'
ऑफिसर निरंजन सिंह के तबादले पर आप सांसद भगवंत मान ने कहा, 'इसके पीछे अकाली दल और बीजेपी हैं।'
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि 'जब हमें जानकारी मिली कि निरंजन सिंह का तबादला हो गया है, हमने इंसाफ की उम्मीद छोड़ दी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं