विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2011

हसन केस : पुड्डुचेरी के गवर्नर से होगी पूछताछ

नई दिल्ली: पीएमओ ने पुड्डुचेरी के गवर्नर इक़बाल सिंह से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को मंज़ूरी दे दी है। उन पर हसन अली उसके सहयोगी काशीनाथ तपुरिया और उसकी पत्नी चंद्रिका तपुरिया के साथ संबंध होने का आरोप है। सरकार ने पूछताछ की हरी झंडी गवर्नर के खिलाफ़ कुछ नए सबूत सामने आने के बाद दी है।इससे पहले रविवार को इकबाल सिंह गृहमंत्री पी चिदंबरम से मिलकर उन्हें सफाई दे चुके हैं। इक़बाल सिंह ने हसन अली के पासपोर्ट के लिए सिफारिश की बात मानी थी साथ ही कहा था कि उन्होंने एक सांसद होने के नाते कई लोगों की सिफारिश की जिनमें से हसन अली भी एक था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हसन अली, संबंध, मंजूरी