विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2012

जम्मू-कश्मीर में 5.7 तीव्रता का भूकंप

कश्मीर: पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा पर गुरुवार को आए भूकम्प के झटके कश्मीर घाटी में भी महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर आंकी गई 5.6 की तीव्रता वाले इन झटकों से जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है।

मौसम विभाग के अधिकारी ने बचाया, कश्मीर घाटी में गुरुवार को दोपहर एक बजकर सात मिनट पर 5.6 की तीव्रता वाले भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं।  

उन्होंने बताया कि इस भूकम्प का केंद्र पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा के बीच 36.1 डिग्री अक्षांश उत्तर में और 73.1 डिग्री देशांतर पूर्व में था।

इन झटकों के बाद श्रीनगर और बाकी शहरों में रहने वाले लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।

कश्मीर घाटी भूकम्प की आशंका वाले इलाके में स्थित है और साल 2005 में यहां 7.9 की तीव्रता का भूकम्प आया था जिससे राज्य के दोनों हिस्सों में 40,000 लोगों की जान चली गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Earthquake In Kashmir, Earthquake, Jammu-Kashmir, कश्मीर में भूकंप, भूकंप, जम्मू-कश्मीर