जम्मू एवं कश्मीर में कटरा से लगभग 84 किलोमीटर पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह 8:56 बजे आए भूकंप का केंद्र ज़मीन से 10 किलोमीटर नीचे था.इससे पहले 22 जून को मिजोरम 5.3 तीव्रता का भूकंप आ चुका है. यह एक तरह से काफी तेज झटका था और इससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे. साथ ही कई स्थानों पर सड़कों में दरारें आ गई थीं. आपको बता दें कि बीते दो तीन महीने से भारत में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इसमें दिल्ली-एनसीआर में लगातार भूकंप आ रहा है. इस पर वैज्ञानिकों का कहना है कि हिमालय के आसपास धरती के नीचे काफी उथल-पुथल रही है. इसलिए इस इलाके में एक बड़े भूकंप के आने की आशंका है. यह इलाका जोन 5 में आता है और इस लिहाज से यह काफी खतरे वाला क्षेत्र है और यहां एक बड़े भूकंप की चेतावनी काफी पहले से है. वबीं बात करें दिल्ली-एनसीआर तो इसे जोन 4 में रखा गया है. जोन 4, जोन-5 की तुलना में कम खतरे वाला क्षेत्र है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं