विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2016

पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप के हल्के झटके, भूकंप का केंद्र मेघालय में

पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप के हल्के झटके, भूकंप का केंद्र मेघालय में
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिलहाल जानमाल के नुकसान की खबर नहीं
भूकंप का केंद्र मेघालय के पश्चिम खासी जिले में था
भूकंप के झटके सुबह 7.27 बजे महसूस किए गए
शिलांग: पूर्वोत्तर के राज्यों में रविवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

क्षेत्रीय भूकंप केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र मेघालय के पश्चिम खासी जिले में था. भूकंप के झटके सुबह 7.27 बजे महसूस किए गए.

पूर्वोत्तर के सभी सात राज्य- असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर- भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है. यह भूकंप की दृष्टि से दुनिया का छठा संवेदनशील क्षेत्र है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूर्वोत्तर राज्य, नॉर्थ ईस्ट में भूकंप, भूकंप, North East, Earthquake In North East