नई दिल्ली:
दुबई से लेकर हैदराबाद तक लगभग सभी देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मंगलवार की शाम आए 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप के कारण ईरान-पाकिस्तान का सीमावर्ती क्षेत्र बुरी तरह हिल उठा।
हैदराबाद की मंजुला एच ठीक भूकंप आने के समय दुबई में रह रही अपनी भाभी से स्काइप के जरिए बात कर रही थीं कि उन्होंने भी भूकंप के झटके महसूस किए।
मंजुला ने अपने ट्विटर खाते पर लिखा है, "अपनी भाभी से स्काइप पर बात करते समय मैंने भूकंप के झटके महसूस किए और आप भी ट्विटर पर हैश अर्थक्वेक और हैश फ्यू के अंतर्गत इस कंपा देने वाली घटना को देख सकते हैं। मैं इस समय हैदराबाद में हूं और मेरी भाभी दुबई में हैं।"
हैदराबाद की मंजुला एच ठीक भूकंप आने के समय दुबई में रह रही अपनी भाभी से स्काइप के जरिए बात कर रही थीं कि उन्होंने भी भूकंप के झटके महसूस किए।
मंजुला ने अपने ट्विटर खाते पर लिखा है, "अपनी भाभी से स्काइप पर बात करते समय मैंने भूकंप के झटके महसूस किए और आप भी ट्विटर पर हैश अर्थक्वेक और हैश फ्यू के अंतर्गत इस कंपा देने वाली घटना को देख सकते हैं। मैं इस समय हैदराबाद में हूं और मेरी भाभी दुबई में हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं