
(फाइल फोटो)
चेन्नई:
स्पाइस जेट के एक विमान के यात्री आज उस समय बाल-बाल बच गये जब चेन्नई हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के शीघ्र बाद विमान का टायर फट गया अैर उसे आपातस्थिति में यहां लौटकर उतारा गया. स्पाइस जेट ने कहा कि इस घटना के कारण 199 यात्रियों में से किसी को कोई चोट नही आयी. एयरलाइन ने बताया कि संदेह है कि उड़ान भरने के समय ही विमान का टायर फट गया. उन्होंने कहा, ‘चालक दल ने वापस लौटने का फैसला किया और विमान चेन्नई हवाई अड्डे पर यात्रियों को सामान्य ढंग से सुरक्षित उतार दिया गया और उन्हें टर्मिनल बिल्डिंग ले जाया गया.’
चेन्नई हवाई अड्डे ने ट्वीट किया कि करीब दो बजकर 25 मिनट पर टायर फट गया और और स्पाइस जेट एस जी 106 को आपात स्थिति में उतरना पड़ा जो दिल्ली जा रहा था. उसने कहा कि सभी 199 यात्री सुरक्षित उतारे गये और टर्मिनल बिल्डिंग में ले जाये गये.’
VIDEO : विकलांग लड़की को उतार दिया था प्लेन से, स्पाइसजेट को देना होगा 10 लाख रुपये हर्जाना
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चेन्नई हवाई अड्डे ने ट्वीट किया कि करीब दो बजकर 25 मिनट पर टायर फट गया और और स्पाइस जेट एस जी 106 को आपात स्थिति में उतरना पड़ा जो दिल्ली जा रहा था. उसने कहा कि सभी 199 यात्री सुरक्षित उतारे गये और टर्मिनल बिल्डिंग में ले जाये गये.’
VIDEO : विकलांग लड़की को उतार दिया था प्लेन से, स्पाइसजेट को देना होगा 10 लाख रुपये हर्जाना
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)