विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2013

डीएसपी हत्याकांड : सीबीआई ने पुलिसकर्मियों से की पूछताछ

लखनऊ: प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के हथिगवा क्षेत्र के बलीपुर गांव में गत दो मार्च को पुलिस उपाधीक्षक जिया उल हक समेत तिहरे हत्याकाण्ड की जांच कर रही सीबीआई टीम ने मानिकपुर एवं संग्रामगढ़ के थाना प्रभारियों और उनके हमराही पुलिसकर्मियों से पूछताछ की है।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीम ने अपने कैम्प कार्यालय में मानिकपुर के थाना प्रभारी पंकज सिंह तथा संग्रामगढ़ के थाना प्रभारी साधू यादव एवं उनके हमराही पुलिसकर्मियों से कई घंटों तक पूछताछ की। सीबीआई ने ग्राम प्रधान नन्हें यादव के सगे भाई फूलचंद यादव एवं बेटे बबलू से पूछताछ की। सीबीआई को कुछ अहम सबूत मिले हैं जिसके लिए नन्हे यादव के परिजनों को खतरा हो सकता है और उनकी हिफाजत के लिए उनके घर पर एक ट्रक पीएसी भेजकर उनके परिवार के लोगों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

गौरतलब है कि दो मार्च को प्रतापगढ जिले के हथिगवां क्षेत्र के वलीपुर गांव मे ग्राम प्रधान नन्हे यादव की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद हिंसा व आगजनी में ग्राम प्रधान के भाई सुरेश यादव और कुण्डा के पुलिस उपाधीक्षक जिया उल हक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस उपाधीक्षक की पत्नी परवीन आजाद ने अपने पति की हत्या के लिए पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
DSP Murder Case, डीएसपी हत्याकांड, CBI, सीबीआई, पुलिसकर्मियों से पूछताछ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com