लखनऊ:
विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) द्वारा रामनवमी के अवसर पर फैजाबाद में भव्य 'राम महोत्सव' मनाने की तैयारियों के बीच स्थानीय पुलिस ने 'ड्रोन कैमरों' की मदद से इस आयोजन की निगरानी करने का निर्णय लिया है।
फैजाबाद के पुलिस अधीक्षक उमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा, 'हां, राम महोत्सव मेले के दौरान आगामी 26 से 28 मार्च के बीच सबसे व्यस्त दिनों में निगरानी के लिए हम ड्रोन कैमरों का उपयोग करेंगे।'
उन्होंने कहा, 26 से 28 मार्च तक महोत्सव में सबसे ज्यादा चहल-पहल और गतिविधियां होंगी। इन दिनों भीड़ प्रबन्धन पर भी नजर रखी जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं