विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

AAP विधायक सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खूब हुआ ड्रामा

AAP विधायक सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खूब हुआ ड्रामा
नई दिल्ली: सोमनाथ भारती से अलग हो चुकी पत्नी लिपिका ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वह आप विधायक के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने पर विचार कर रही थीं, लेकिन तभी इस कॉन्फ्रेंस में उनकी सास पहुंच गईं और कहा कि वह दंपति को साथ रखने के लिए वृद्धाश्रम जाने को तैयार हैं। इससे पहले सोमनाथ ने आरोप लगाए थे कि लिपिका चाहती थी कि वह अपनी मां को छोड़ दें।

70 साल की मनोरमा रानी भारती अपने वकील के साथ वहां पहुंचीं और कहा, 'मुझे यह जानकर दुख हुआ कि मेरी बहू मेरी वजह से मेरे बेटे के साथ नहीं रह रही है। अगर मेरी बहू मेरे बेटे के साथ खुशी-खुशी रहे तो मैं वृद्धाश्रम जाने को तैयार हूं।'

आपको बता दें कि लिपिका ने दस जून को डीसीडब्ल्यू को दी गई शिकायत में कहा था कि उनकी सास भी उन्हें प्रताड़ित करती हैं। उन्होंने भारती की मां से दुर्व्‍यवहार की बात से भी इनकार किया और कहा, 'अगर उनकी (भारती की) मां मुझे घर में नहीं घुसने देती हैं तो मुझे कैसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है कि मैं उनकी मां के साथ नहीं रहना चाहती?'

इससे पहले मीडिया को संबोधित करते हुए लिपिका ने भारती पर आरोप लगाए कि चुनावों के दौरान हलफनामे देते समय उन्होंने निकट रिश्तेदारों के ब्यौरे में गड़बड़ी की। उन्होंने कहा, 'चुनावों से पहले चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में मेरे पति ने निकट रिश्तेदारों के ब्यौरे में गड़बड़ी की।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमनाथ भारती, लिपिका मित्रा, आप, AAP, अरविंद केजरीवाल, Somnath Bharati, Lipkia Mitra, Arvind Kejirwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com