विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2013

शुक्रवार को इस्तीफा नहीं देंगे मनमोहन, राहुल को पीएम बनाने की करेंगे वकालत : सूत्र

शुक्रवार को इस्तीफा नहीं देंगे मनमोहन, राहुल को पीएम बनाने की करेंगे वकालत : सूत्र
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले इस्तीफे का कोई इरादा नहीं है। इस संबंध में मीडिया में आई अटकलों को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज यह बात कही। प्रधानमंत्री द्वारा 3 जनवरी को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के फैसले के बाद इस तरह की अटकलें उठने लगी थीं।  पीएमओ ने चुनाव से पहले प्रधानमंत्री द्वारा पद छोड़ने की अटकल को विराम देते हुए कहा, प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।

एनडीटीवी के सूत्रों के मुताबिक, मनमोहन सिंह 2014 के चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की वकालत कर सकते हैं।

सितंबर में सेंट पीटर्सबर्ग से लौटते हुए भी प्रधानमंत्री ने एनडीटीवी से कहा था कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए एक आदर्श पसंद हो सकते हैं और वह राहुल के अधीन काम करने को भी तैयार हैं। 17 जनवरी को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर मुहर लगने की पूरी संभावना है।

(इनपुट्स भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, मनमोहन सिंह, प्रधानमंत्री, राहुल गांधी, पीएम पद का उम्मीदवार, Congress, Manmohan Singh, Prime Minister, Rahul Gandhi, PMO