विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2015

दिल्ली : उपराज्यपाल के घर के पास क्रिश्चियन स्कूल में दो गार्ड की हत्या

दिल्ली : उपराज्यपाल के घर के पास क्रिश्चियन स्कूल में दो गार्ड की हत्या
अनिल और सुनील (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली युनाइटेड क्रिश्चियन स्कूल मे दो गार्ड की लाशें मिलने से इलाके मे हडकंप मच गया है। ये स्कूल दिल्ली के उपराज्यपाल के घर के नज़दीक है। मामला देर रात का है, जब जहां तैनात सुनील (32 साल) और अनिल (26 साल) नाम के गार्ड्स की चौकीदारी करने के दौरान तेज धारदार हथियार हत्या कर दी गई।

सिर पर वार होने के कारण दोनों की मौत हो गई, दोनों के ही हाथ-पांव बंधे हुए थे। सुनील की लाश चारपाई पर पड़ी मिली, जबकि अनिल की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी। अनिल के मुंह में कपड़ा भी ठूंसा गया था। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे दोनों के साथ हुई मारपीट की फुटेज रिकॉर्ड हुई है।

दोनों की मौत की खबर मिलने के बाद उनके परिजनों ने सड़क पर जाम करके जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया।

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में मामला स्कूल में चोरी का लग रहा है, क्योंकि स्कूल से 40 हजार रुपये भी चोरी हुए हैं और स्कूल में कई जगहों पर तोड़फोड़ भी की गई है। यह पहला मामला नहीं जब किसी क्रिश्चियन स्कूल मे चोरी की वारदात सामने आयी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली युनाइटेड क्रिश्चियन स्कूल, गार्ड, उपराज्यपाल, अनिल, सुनील, Double Murder, School, Lt Governor, Anil, Sunil