विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2012

बहादुरगढ़ में घर में घुसकर दो भाइयों की हत्या

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर के कश्मीरी कॉलोनी में अज्ञात हमलावरों ने दो भाइयों की उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी।
रोहतक: हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर के कश्मीरी कॉलोनी में अज्ञात हमलावरों ने दो भाइयों की उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार रात नौ बजे रोहतक से करीब 45 किलोमीटर दूर बल्लूर रोड पर हुई।

मृतकों की पहचान जय नारायण के पुत्र रोहित (20) और हिमांशु (14) के रूप में हुई है। जयनारायण सरकारी कर्मचारी हैं और झज्जर में पदस्थापित हैं। हत्या के पीछे संपत्ति विवाद को कारण माना जा रहा है। हमलावर घटना के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।

बहादुरगढ़ के डीएसपी राजीव देसवाल ने कहा, ‘‘हम विभिन्न कोणों से अपराध की जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद हत्याओं के पीछे के वास्तविक कारण का पता चलेगा।’’ रोहित एमडी यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था, जबकि हिमांशु बहादुरगढ़ में एक निजी स्कूल का छात्र था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Double Murder In Bahadurgarh, बहादुरगढ़ में दोहरा हत्याकांड, हरियाणा में अपराध
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com