विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2016

मुझे फूल मत बनने देना, मुझे कांटों के बीच रहना है : पीएम मोदी

मुझे फूल मत बनने देना, मुझे कांटों के बीच रहना है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यों के कृषि मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'मुझे फूल की तरह नाजुक मत बनने देना, मैं कांटों के बीच रहा हूं, मुझे कांटों के बीच रहना है।'

(पढ़ें : प्रधानमंत्री ने सिक्किम को पहला जैविक खेती वाला राज्य घोषित किया)

पीएम मोदी ने कहा, मुझे फूलों जैसा नाजुक मत बनने देना। मैं कांटों के बीच रहा हूं, मुझे कांटों के बीच रहना है। लेकिन जहां जरूरत है वहां फूल जैसी कोमलता के साथ दुखी के आंसू पोछने के काम ये जिंदगी आ जाए।

पीएम मोदी ने सिक्किम में तीन फूलों की प्रजातियों के नामकरण के मुद्दे पर यह टिप्पणी की। इन तीनों को सरदार पटेल के नाम पर 'सिम्बिडियम सरदार', दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर 'सिम्बिडियम दीन दयाल' तथा नरेंद्र मोदी के नाम पर 'सिम्बिडियम नमो' नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने उनसे दो पुष्प प्रजातियों के नाम रखने का आग्रह किया था और तीसरे का नाम उन्होंने खुद रखने का फैसला किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, गंगटोक, सिक्किम, Narendra Modi, Sikkim, Gangtok