विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2020

टैरिफ मुद्दे पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, व्यापार में कई सालों से है भारत का रवैया सख्त

ट्रंप पहले भी कई बार भारत पर व्यापार के मामले में अमेरिका के उत्पादों पर काफी ऊंचे शुल्क लगाने की शिकायत कर चुके हैं.

टैरिफ मुद्दे पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, व्यापार में कई सालों से है भारत का रवैया सख्त
डोनाल्ड ट्रंप भारत को टैरिफ लगाने का चैंपियन तक कह चुके हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत यात्रा से पहले टैरिफ का मुद्दा उठाया
पहले भी कई बार ट्रंप भारत से कर चुके हैं इसकी शिकायत
भारत को शुल्क लगाने का चैंपियन तक कह चुके हैं डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी भारत यात्रा से पहले एक बार फिर व्यापार में ऊंचे शुल्क का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि भारत कई साल से अमेरिका के साथ व्यापार में सख्त रवैया अपनाये हुये है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ इस बारे में उनकी बातचीत होगी. ट्रंप पहले भी कई बार भारत पर व्यापार के मामले में अमेरिका के उत्पादों पर काफी ऊंचे शुल्क लगाने की शिकायत कर चुके हैं. वह भारत को शुल्क लगाने का चैंपियन तक कह चुके हैं. ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24-25 फरवरी को पहली भारत यात्रा पर जा रहे हैं. वह अहमदाबाद से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. उसके बाद आगरा और नई दिल्ली जाएंगे. 

डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के लिए आगरा को सजाने में दिन -रात किए जा रहे एक, करीब 2 हजार लोग जुटे

कोलोराडो में बृहस्पतिवार को 'कीप अमेरिका ग्रेट' रैली में उन्होंने कहा, "मैं अगले सप्ताह भारत जा रहा हूं और हम व्यापार पर बात करने वाले हैं. वह कई साल से हमारे साथ सख्त व्यवहार कर रहे हैं." ट्रंप ने अपने हजारों समर्थकों के सामने कहा कि वह 'वास्तव में' मोदी को 'पसंद' करते हैं और वे आपस में व्यापार पर बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा, "हम कुछ बातचीत करेंगे, व्यापार पर भी बातें होंगी. यह हमें बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. वे हमारे ऊपर शुल्क लगाते हैं... दुनिया में सबसे ऊंचे शुल्क लगाने वालों में से भारत भी एक है." इस यात्रा से पहले ऐसी खबरें आ रही है कि भारत और अमेरिका व्यापार में कुछ मुद्दों पर सहमत हो गये हैं. 

अब डोनाल्ड ट्रंप बोले- PM मोदी ने मुझसे कहा था कि '1 करोड़' लोग करेंगे मेरा स्वागत

दोनों देशों के बीच बड़े व्यापार समझौते से पहले इस यात्रा के दौरान कुछ सहमतियों की घोषणा की जा सकती है. उन्होंने इस यात्रा के दौरान व्यापार समझौता होने की संभावनाओं को कम करते हुए कहा कि दोनों देश बेहतर व्यापार समझौता कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने इस बात के भी संकेत दिये कि समझौता उनकी पसंद का नहीं होने की स्थिति में इस पर चल रही बातचीत की गति धीमी पड़ सकती है. ट्रंप ने लास वेगास में 'होप फॉर प्रिजनर्स ग्रेजुएशन सेरेमनी' कार्यक्रम की शुरुआत में कहा, "मैं भारत जा रहा हूं और हम वहां जबर्दस्त व्यापार समझौता कर सकते हैं." 

ट्रंप के बयान -'हमारे साथ भारत ने नहीं किया अच्छा व्यवहार', पर विदेश मंत्रालय ने कही यह बात

उन्होंने कहा, "हो सकता है कि हम बातचीत की गति को धीमा करें या चुनाव के बाद समझौता करें. मेरा मानना है कि ऐसा हो भी सकता है. इसलिए हम देखेंगे कि क्या होता है." ट्रंप ने कहा, "हम तभी समझौता करेंगे जब यह अच्छा होगा क्योंकि हम अमेरिका के हितों को आगे रख रहे हैं. लोगों को यह पसंद आए या नहीं, लेकिन हम अमेरिका के हितों को वरीयता दे रहे हैं." भारत-अमेरिका के बीच माल एवं सेवा में द्विपक्षीय कारोबार अमेरिका के वैश्विक व्यापार का तीन फीसदी है. ट्रंप ने कोलोराडो रैली में भारत यात्रा और इस दौरान भव्य स्वागत की संभावनाओं के बारे में बातें की. 

अहमदाबाद में US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत 70 लाख नहीं, केवल एक लाख लोग ही करेंगे

उन्होंने कहा, "मैंने सुना है कि वहां एक करोड़ लोग हमारा स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा है कि दुनिया के सबसे बड़े खेल के मैदानों में से एक और दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम तक के रास्ते में साठ लाख से एक करोड़ लोग तक मौजूद रह सकते हैं." कांग्रेशनल रिसर्च सर्विस (सीआरएस) की हालिया रपट के अनुसार, भारत के लिए यह व्यापारिक रिश्ता अहम है. 2018 में भारत के लिए अमेरिका दूसरा सबसे बड़ा निर्यात बाजार रहा. पहले स्थान पर यूरोपीय संघ था. भारत के कुल निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी 16 प्रतिशत और यूरोपीय संघ की 17.8 प्रतिशत रही. भारत अब माल एवं सेवाओं के व्यापार मामले में अमेरिका का आठवां सबसे बड़ा साझेदार देश है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com