डोनाल्ड ट्रंप का नाम विश्व के लोकप्रिय नेताओं में शुमार होता है, भारत में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है, तेलंगाना के जनगांव में रहने वाले बूसा कृष्णा तो डोनाल्ड ट्रंप को भगवान की तरह पूजते हैं. बुसा कृष्णा, ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात भी करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने भारत सरकार से गुहार भी लगाई है. बुसा कृष्णा डोनाल्ड ट्रंप के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, अपने घर के बाहर उन्होंने ट्रंप की 6 फीट ऊंची प्रतिमा बनवाई है और उनकी पूजा भी करते हैं. उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि मैं डोनाल्ड ट्रंप से मिलना चाहता हूं और सरकार से गुजारिश है कि मेरे सपने को पूरा करने में मेरी मदद करें.
ट्रंप की यात्रा से पहले अहमदाबाद नगर निगम ने झुग्गीवासियों को जगह खाली करने का नोटिस दिया
Jangaon: Bussa Krishna who had installed a 6-feet statue of US President Donald Trump last year & worships him, has appealed to the Government of India to fulfill his wish of meeting Trump, during his 2-day state visit to India. #Telangana pic.twitter.com/bhjjAEDv2W
— ANI (@ANI) February 18, 2020
जानकर हैरानी होगी कि कृष्णा डोनाल्ड ट्रंप की लंबी उम्र के लिए शुक्रवार का व्रत रखते हैं. कृष्णा कहते हैं कि मैं चाहता हूं कि भारत और अमेरिका के रिश्ते ऐसे ही मजबूत रहें, उन्होंने बताया कि मैं शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखता हूं, इसके अलावा उनकी एक तस्वीर हमेशा अपने साथ रखता हूं. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के दौरान पर 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं.
बुसा के गांव में रहने वाले उनके मित्र रमेश रेड्डी बताते हैं कि ट्रंप के प्रति दीवागी की वजह से बुसा को गांव में ट्रंप के नाम से ही जाना जाता है और उनके घर को 'ट्रंप हाउस' कहते हैं. रेड्डी के अनुसार गांव के लोग बुसा की इस दीवानगी का सम्मान करते हैं और उनकी पूजा अर्चना का कभी किसी ने विरोध नहीं किया.
Video: दीवार के पीछे झुग्गी और जेल में सत्याग्रही
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं