विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2012

हार्ट अटैक को भी डेंगू बता रहे हैं कुछ डॉक्टर : ममता

हार्ट अटैक को भी डेंगू बता रहे हैं कुछ डॉक्टर : ममता
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दे दिया है। इस बार उन्होंने डॉक्टरों पर आरोप लगाया है कि वह बिना जांच और टेस्ट किए ही मरीजों को डेंगू होने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि कुछ डॉक्टर तो हार्ट अटैक के मामले में भी डेंगू होने की बात कहकर पिंड छुड़ा रहे हैं।

डेंगू के बढ़ते मामलों के सामने आने के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि राज्य में डेंगू से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने रायटर्स बिल्डिंग में कहा, ‘‘मेरे पास जो सूचना है, उसके अनुसार राज्य में डेंगू से अब तक तीन लोगों की मौत हुई है।’’ ममता ने कहा कि डेंगू को लेकर गलत प्रचार नहीं किया जाना चाहिए।

आधिकारिक सूचना के अनुसार कोलकाता के अलावा डेंगू से प्रभावित दूसरे जिलों में उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और नादिया शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के अनुसार कोलकाता में डेंगू से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है और इसके 405 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कहा कि लोगों की मौत डेंगू शॉक सिंड्रोम की वजह से हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Doctors, Passing Off Heart Attack As Dengue, Mamata Banerjee On Doctors, ममता बनर्जी, हार्ट अटैक, डेंगू, डॉक्टरों पर ममता बनर्जी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com