विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2013

कांग्रेस या भाजपा से गठबंधन नहीं : करुणानिधि

कांग्रेस या भाजपा से गठबंधन नहीं : करुणानिधि
नई दिल्ली:

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) अध्यक्ष एम करुणानिधि ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि पार्टी की आम परिषद की बैठक में उन्होंने घोषणा की थी कि वे कांग्रेस या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गठबंधन नहीं करेंगे।

यहां शुक्रवार को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि मीडिया में की उनकी घोषणा के बावजूद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के कुछ समर्थक या कांग्रेस समर्थक उनके बयान को जानबूझकर अपनी पार्टियों के हित में तोड़-मरोड़ रहे हैं।

करुणानिधि ने रविवार को पार्टी की आम परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि डीएमके न कांग्रेस और न ही भाजपा से गठबंधन करेगी।

उन्होंने कहा, 'पार्टी प्रमुख के रूप में इस तरह की खबरें पढ़ना तकलीफ दे रहा है।' अपने बयान में करुणानिधि ने कहा, 'यह निंदनीय भी है।'

उन्होंने मीडिया से इस तरह की खबर लिखने से बचने का अनुरोध किया। करुणानिधि ने पत्रकारों को बताया कि वह तीसरे मोर्चे के उभरने के बारे में अभी कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकते, लेकिन घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, डीएमके, एम करुणानिधि, भारतीय जनता पार्टी, भाजपा, कांग्रेस, लोकसभा चुनाव 2014, DMK, Karunanidhi, BJP, Congress