नई दिल्ली:
द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि दिल्ली पहुंच गए हैं। शनिवार को उनके कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और तिहाड़ जेल में बंद अपने बेटी कनिमोई से मिलने की संभावना है। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ने दिल्ली में संवाददाताओं से कोई बातचीत नहीं की मगर चेन्नई में उन्होंने कहा था कि वह सोनिया से मिलेंगे। अगर दोनों के बीच मुलाकात होती है तो यह अप्रैल में तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में द्रमुक का सूपड़ा साफ होने के बाद पहली बैठक होगी। साथ ही करुणानिधि के 2जी घोटाले के मामले में तिहाड़ में बंद अपनी बेटी से मिलने की भी संभावनाएं हैं। उनकी बेटी कनिमोई पिछले छह महीने से जेल में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
करुणानिधि, दिल्ली, सोनिया