विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2011

माओवादियों ने कलेक्टर की रिहाई की मोहलत बढ़ाई

भुवनेश्वर: उड़ीसा के मलकानगिरी के कलेक्टर के अपहरण के बाद माओवादियों से बातचीत के कदम आगे बढ़ चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन बंद कर दिया है। हालांकि माओवादियों ने मोहलत 48 घंटे बढ़ा दी है, इसके बावजूद कलेक्टर के छूटने का रास्ता साफ नहीं हुआ है। राज्य सरकार प्रोफेसर जी हरगोपाल के जरिए माओवादियों से बात करना चाहती है, लेकिन माओवादियों के रुख में नरमी आती नहीं दिख रही है। एनडीटीवी को मिले माओवादी नेता सव्यसाची पांडा उर्फ सुनील के एक ऑडियो टेप के मुताबिक वह अपने 232 कार्यकर्ताओं की रिहाई समेत दूसरी मांगों पर अड़े हुए हैं। माओवादियों का आरोप है कि पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश नहीं किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कलेक्टर, अगवा, अपहरण, उड़ीसा, माओवादी