This is unjust, it is a conspiracy to deteriorate Lalu Yadav's health. I am being shifted to a place where there are no facilities. It is a tough time, but I will face it: Lalu Prasad Yadav after being discharged from Delhi's All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS) pic.twitter.com/MedRmQzDuK
— ANI (@ANI) April 30, 2018
लालू प्रसाद अस्पताल से व्हील चेयर पर बैठकर बाहर आए. जब उन्हें कार में बैठाया जा रहा था तो पत्रकारों से उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीतिक दवाब के कारण यहां से शिफ्ट किया जा रहा है. इसके पिछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का हाथ है. जब उनसे पूछा गया कि उनकी तबीयत कैसी है तो लालू का जवाब था अभी ठीक नहीं है.
Delhi: RJD Chief Lalu Prasad Yadav leaves after being discharged from All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS). He was undergoing treatment for various ailments related to heart and kidney here & will now be taken to Ranchi. pic.twitter.com/6M81uT1XNG
— ANI (@ANI) April 30, 2018
इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने AIIMS प्रशासन को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि उन्हें रांची शिफ्ट नहीं किया जाए. पत्र में कहा गया था कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है और जिसका यहां इलाज हो रहा है वैसी इलाज की सुविधा रांची अस्पताल में नहीं है. लिहाजा स्वस्थ होने तक यहीं इलाज किया जाए. AIIMS प्रशासन ने इसे नहीं माना और उन्हें रांची अस्पताल में वापस भेजने को कह दिया.
उधर लालू यादव के पुत्र और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने AIIMS प्रशासन पर दवाब में काम करने का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा है कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने AIIMS को पत्र लिखकर कहा था कि मैं रांची अस्पताल में शिफ्ट होना नहीं चाहता हूं क्योंकि वहां मेरा सही इलाज नहीं हो सकता. तेजस्वी ने सवाल किया है कि लालू प्रसाद को वापस भेजने के लिए AIIMS प्रशासन पर कौन दवाब बना रहा है.
RJD chief @laluprasadrjd writes to All India Institute of Medical Sciences stating, 'I don't want to be shifted back to Ranchi hospital, as that hospital is not properly equipped to treat my ailments.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 30, 2018
Who is forcing AIIMS administration to send him back? pic.twitter.com/gvOBmCUDpw
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. राहुल गांधी के साथ लालू प्रसाद यादव की दो तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं जिनमें राहुल गांधी लालू प्रसाद यादव के साथ मुस्कुराते हुए खड़े हैं.
VIDEO: ऐतराज के बावजूद लालू यादव को एम्स से छुट्टी
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस तस्वीर को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'एक बेल पे, एक जेल में, फिर भी इनकी हिम्मत है जो कहते हैं हम डटे हैं जंगे भ्रष्टाचार के खेल में.'
एक Bail पे
— Sambit Patra (@sambitswaraj) April 30, 2018
एक Jail में
फिर भी इनकी हिम्मत है
जो कहते है हम डटे हैं
जंगे भ्रष्टाचार के खेल में।। pic.twitter.com/0TORngvmHV
इस बीच एक और खबर आई. लालू प्रसाद यादव के समर्थकों के खिलाफ AIIMS प्रशासन ने हौज खास पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में कहा गया है कि 12:15 बजे 8-10 अनजान लोग अस्पताल परिसर में घुस आए और लालू प्रसाद को शिफ्ट कराए जाने के विरोध AIIMS के स्टाफ के साथ बदतमिजी की और परिसर में तोड़फोड़ किए.
All India Institute of Medical Services(AIIMS) files complaint with Delhi Police alleging miscreants misbehaved with #AIIMS staff while protesting over Lalu Prasad Yadav's discharge from hospital. pic.twitter.com/hF3849Zz8E
— ANI (@ANI) April 30, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं