विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2018

राजनयिक उत्पीड़न मामला : पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा, जितनी जल्दी हो सके मामला सुलझाना चाहते हैं

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहैल महमूह ने कहा कि उन्होंने राजनयिकों के कथित उत्पीड़न के मुद्दे पर अपनी सरकार के साथ चर्चा की है और वह‘ जितना जल्दी हो सके’ इसे सुलझाना चाहते हैं.

राजनयिक उत्पीड़न मामला : पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा, जितनी जल्दी हो सके मामला सुलझाना चाहते हैं
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहैल महमूह की फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहैल महमूह ने कहा कि उन्होंने राजनयिकों के कथित उत्पीड़न के मुद्दे पर अपनी सरकार के साथ चर्चा की है और वह‘ जितना जल्दी हो सके’ इसे सुलझाना चाहते हैं. 

भारत ने पाकिस्‍तान को 12वीं शिकायत भेजी, कहा- PAK में राजनयिक का पीछा किया, गाली दी

गुरुवार रात भारत वापस लौटने के बाद महमूद ने कहा कि इस तरह के मुद्दों से दोनों देशों के बीच संबंध प्रभावित होते हैं. राजनयिकों के उत्पीड़न पर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी विवाद पर सलाह- मशविरा करने के लिए उन्हें कुछ दिन पहले इस्लामाबाद बुलाया गया था.

पाकिस्तान उच्चायुक्त मामला: भारत ने कहा- राजनयिक को बुलाया जाना एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा

पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह से इतर पाकिस्तानी राजूदत ने कहा, ‘‘ हमने इस मुद्दे (भारत में पाकिस्तानी राजदूतों के कथित उत्पीड़न) पर अपनी सरकार से बातचीत की. हम जितना जल्दी संभव हो सके इस मुद्दे को सुलझाना चाहते हैं क्योंकि इससे देशों के बीच संबंध प्रभावित होता है.’’ 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: