New Delhi:
दिलशाद गार्डन से रिठाला के बीच की मेट्रो लाइन के यात्रियों को भी जल्दी ही छह कोच वाली मेट्रो की सवारी का लुत्फ मिलेगा। डीएमआरसी ने इस लाइन पर इस सप्ताह से छह कोच वाली एक मेट्रो उतारने का फैसला किया है। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि इस लाइन पर छह कोच वाली पहली मेट्रो का ट्रायल रन अभी चल रहा है। उन्होंने बताया, लाइन 2 (जहांगीरपुरी से हुडा सिटी सेंटर), लाइन 3 (द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा सिटी सेंटर) और लाइन 4 (यमुना बैंक से आनंद विहार) के बीच छह कोच वाली मेट्रो चलाने के बाद, डीएमआरसी ने लाइन 1 (दिलशाद गार्डन से रिठाला) के बीच भी छह कोच वाली मेट्रो उतारने का फैसला किया है। इस सप्ताह से इस लाइन पर ऐसी एक मेट्रो उतारी जाएगी। उन्होंने बताया कि लाइन 1 की 25 ट्रेनों में से 21, चार कोच वाली और चार, छह कोच वाली होंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिलशाद गार्डन, रिठाला, दिल्ली मेट्रो