मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आखिरकार मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया. मंत्री परिषद में शिवराज सिंह समेत 34 मंत्री हैं. सीएम शिवराज सिंह की ओर से मंत्रियों के विभागों के बंटवारे की सूची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास अनुमोदन के लिए भेजी गई है. इस बीच मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर तंज कसा है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, 'परिवहन और राजस्व विभाग में सिंधिया जी की इतनी रुचि क्यों है? समझदार लोग समझते हैं.'
परिवहन और राजस्व विभाग में सिंधिया जी की इतनी रुचि क्यों है? समझदार लोग समझते हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 13, 2020
बता दें कि आज सुबह हुए मंत्रिमंडल बंटवारे में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कई करीबियों को कई अहम मंत्रालय दिये गए हैं. सिंधिया के वफादारों को राजस्व, स्वास्थ्य, ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन और परिवहन विभागों प्रमुख विभाग मिले हैं. उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गुट को लोक निर्माण विभाग, वित्त, चिकित्सा, शिक्षा और खनिज विकास का प्रभार मिला है.
अब पता नहीं विष के इस लम्बे मंथन में किसके हिस्से में क्या आया , किसने क्या पाया , क्या खोया , किसने क्या समझौता किया ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 13, 2020
इसकी सच्चाई तो अब आने वाले समय में ही सामने आयेगी ?
2/3
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर लिखा, '23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ, हमारी बार- बार मांग के बाद , क़रीब एक माह बाद मात्र 5 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन, फिर लंबा मंथन, फिर 102 दिन बाद 2 जुलाई को मंत्रिमंडल का विस्तार और उसके बाद रोज़ तारीख़ पे तारीख़ के बाद,लम्बे मंथन के बाद, 11 दिन बाद आज विभागों का वितरण. उन्होंने आगे लिखा, 'अब पता नहीं विष के इस लम्बे मंथन में किसके हिस्से में क्या आया, किसने क्या पाया, क्या खोया, किसने क्या समझौता किया? इसकी सच्चाई तो अब आने वाले समय में ही सामने आयेगी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं