विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2012

'10 सिर वाले' हो गए हैं नरेन्द्र मोदी : दिग्विजय सिंह

'10 सिर वाले' हो गए हैं नरेन्द्र मोदी : दिग्विजय सिंह
भोपाल: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने मोदी के 3डी प्रचार की तुलना रामायण के '10 सिर वाले' व्यक्ति से की है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रवास पर आए सिंह ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान मोदी के 3डी प्रचार पर सवाल खड़े किए।

उन्होंने कहा कि 3डी तकनीक से मोदी एक जगह बोलेंगे और 10 जगह उनकी बात पहुंचेगी, यह ठीक रामायण के उस व्यक्ति के समान है, जिसके '10 सिर' थे, यही हाल मोदी का है।

केंद्र सरकार के सब्सिडी राशि को सीधा खाते में जमा किए जाने के फैसले पर पूछे गए सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि इसका विरोध मध्यस्थ व दलाल कर रहे हैं, क्योंकि इससे उनके मुनाफे पर लगाम जो लग जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Digvijaya Singh, Narendra Modi, दिग्विजय सिंह, नरेन्द्र मोदी, Digvijaya On Modi, मोदी पर दिग्विजय