विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2015

ललित मोदी वीजा मामला : आरोपों पर सफाई दें सुषमा और वसुंधरा : दिग्विजय सिंह

ललित मोदी वीजा मामला : आरोपों पर सफाई दें सुषमा और वसुंधरा : दिग्विजय सिंह
फाइल फोटो
नई दिल्ली: कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने ललित मोदी वीजा मामले को लेकर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और विदेशमंत्री सुषमा स्वराज पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट करके पूछा कि क्या सुषमा जी ने ललित मोदी और कीथ वाज से लंदन के होटल में भारतीय उच्चायोग के किसी प्रतिनिधि के बिना मुलाकात की। उन्हें इस पर सफाई जरूर देनी चाहिए। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने सवाल उठाया कि वसुंधरा राजे ने चुप्पी क्यों साध रखी है। उन्हें अपनी स्थिति जरूर साफ करनी चाहिए। दिग्विजय सिंह ने ट्वीटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी करारा हमला किया। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, बड़े मोदी ने छोटे मोदी से दो पक्षियों का शिकार कर लिया। दो पक्षियों से उनका इशारा सुषमा और बसुंधरा राजे की ओर था। गौरतलब है कि इस मामले में नया मोड़ तब आया जब आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने विस्फोटक दावे करते हुए कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ब्रिटेन में उनकी आव्रजन याचिका का लिखित में समर्थन किया था और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उनके ‘‘पारिवारिक’ रिश्ते हैं। उन्होंने दावा किया कि सुषमा के पति ने उन्हें ‘नि:शुल्क’कानूनी सुविधाएं मुहैया कराईं।

मोंटेनिग्रो में छुट्टियां मना रहे ललित मोदी ने एक साक्षात्कार में कहा कि उनकी पत्नी के कैंसर उपचार के लिए राजे दो वर्ष पहले उनके साथ पुर्तगाल गई थीं। राजे दूसरी बार दिसम्बर 2013 में राजस्थान की मुख्यमंत्री बनीं।

आईपीएल के पूर्व दागी आयुक्त की टिप्पणियां काफी मायने रखती हैं, क्योंकि यह एक खबर के कुछ घंटे बाद सामने आई। खबर में बताया गया कि ब्रिटेन में आव्रजन मामले के लिए राजे ने अगस्त 2011 में ब्रिटेन के अधिकारियों को ‘गवाही वाला बयान’दिया था। हालांकि वसुंधरा ने यह माना कि वह ललित मोदी के परिवार को जानती हैं, लेकिन उन्हें गवाही वाले किसी दस्तावेज की जानकारी नहीं है।
(इनपुट्स एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
ललित मोदी वीजा मामला : आरोपों पर सफाई दें सुषमा और वसुंधरा : दिग्विजय सिंह
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com