
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने ललित मोदी वीजा मामले को लेकर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और विदेशमंत्री सुषमा स्वराज पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट करके पूछा कि क्या सुषमा जी ने ललित मोदी और कीथ वाज से लंदन के होटल में भारतीय उच्चायोग के किसी प्रतिनिधि के बिना मुलाकात की। उन्हें इस पर सफाई जरूर देनी चाहिए।
मोंटेनिग्रो में छुट्टियां मना रहे ललित मोदी ने एक साक्षात्कार में कहा कि उनकी पत्नी के कैंसर उपचार के लिए राजे दो वर्ष पहले उनके साथ पुर्तगाल गई थीं। राजे दूसरी बार दिसम्बर 2013 में राजस्थान की मुख्यमंत्री बनीं।
आईपीएल के पूर्व दागी आयुक्त की टिप्पणियां काफी मायने रखती हैं, क्योंकि यह एक खबर के कुछ घंटे बाद सामने आई। खबर में बताया गया कि ब्रिटेन में आव्रजन मामले के लिए राजे ने अगस्त 2011 में ब्रिटेन के अधिकारियों को ‘गवाही वाला बयान’दिया था। हालांकि वसुंधरा ने यह माना कि वह ललित मोदी के परिवार को जानती हैं, लेकिन उन्हें गवाही वाले किसी दस्तावेज की जानकारी नहीं है।
(इनपुट्स एजेंसी से भी)
उन्होंने ट्वीट करके पूछा कि क्या सुषमा जी ने ललित मोदी और कीथ वाज से लंदन के होटल में भारतीय उच्चायोग के किसी प्रतिनिधि के बिना मुलाकात की। उन्हें इस पर सफाई जरूर देनी चाहिए।
Is it a fact Sushma ji met Keith Vaz and Lalit Modi in London Hotel without any representatives from Indian High Commission?She must clarify
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 17, 2015
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने सवाल उठाया कि वसुंधरा राजे ने चुप्पी क्यों साध रखी है। उन्हें अपनी स्थिति जरूर साफ करनी चाहिए।Why is Vasundhara Raje ji keeping quiet ? She must clarify her position.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 17, 2015
दिग्विजय सिंह ने ट्वीटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी करारा हमला किया। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, बड़े मोदी ने छोटे मोदी से दो पक्षियों का शिकार कर लिया। दो पक्षियों से उनका इशारा सुषमा और बसुंधरा राजे की ओर था।Vasundhara ji your silence is a sign of Guilt Pl come clean.But to Narendra Modi silence is Golden! Bada Modi kills 2 birds with Chota Modi
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 17, 2015
गौरतलब है कि इस मामले में नया मोड़ तब आया जब आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने विस्फोटक दावे करते हुए कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ब्रिटेन में उनकी आव्रजन याचिका का लिखित में समर्थन किया था और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उनके ‘‘पारिवारिक’ रिश्ते हैं। उन्होंने दावा किया कि सुषमा के पति ने उन्हें ‘नि:शुल्क’कानूनी सुविधाएं मुहैया कराईं।मोंटेनिग्रो में छुट्टियां मना रहे ललित मोदी ने एक साक्षात्कार में कहा कि उनकी पत्नी के कैंसर उपचार के लिए राजे दो वर्ष पहले उनके साथ पुर्तगाल गई थीं। राजे दूसरी बार दिसम्बर 2013 में राजस्थान की मुख्यमंत्री बनीं।
आईपीएल के पूर्व दागी आयुक्त की टिप्पणियां काफी मायने रखती हैं, क्योंकि यह एक खबर के कुछ घंटे बाद सामने आई। खबर में बताया गया कि ब्रिटेन में आव्रजन मामले के लिए राजे ने अगस्त 2011 में ब्रिटेन के अधिकारियों को ‘गवाही वाला बयान’दिया था। हालांकि वसुंधरा ने यह माना कि वह ललित मोदी के परिवार को जानती हैं, लेकिन उन्हें गवाही वाले किसी दस्तावेज की जानकारी नहीं है।
(इनपुट्स एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिग्विजय सिंह, ललित मोदी विवाद, वसुंधरा राजे, सुषमा स्वराज, Digvijay Singh, Vasundhara Raje, Sushma Swaraj, Lalit Modi