विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2018

डायना हेडन ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री की आलोचना की

उन्होंने कहा, ‘उन्हें शर्म आनी चाहिए क्योंकि हमारा खूबसूरत गेहुंआ रंग हमारे लिए गर्व का विषय है.’

डायना हेडन ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री की आलोचना की
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन ने 1997 में जीते गए अपने खिताब पर सवाल करने के लिए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब की आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘आहत करने वाला है ’ और गेहुंए रंग को लेकर भारतीयों की सोच का पता चलता है जबकि उन्हें इस पर गर्व होना चाहिए. अभिनेत्री ने कहा कि वह बचपन से ही उस बनी बनायी मानसिकता से लड़ती रही है जिसमें ‘गोरे रंग’ को प्राथमिकता दी जाती है. उन्होंने ‘मेरे मिस वर्ल्ड के खिताब जीतने के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की गयी ’ शीर्षक वाले एक बयान में कहा कि यह विडंबनापूर्ण है कि गेहुएं रंग वाले भारतीय सौंदर्य को बढ़ावा देने के लिए’ उनकी आलोचना की जाए.

यह भी पढ़ें : बिप्लब के फिर 'बिगड़े बोल' : डायना हेडन इंडियन ब्यूटी नहीं, उनकी जीत फिक्स थी

डायना ने कहा, ‘यह दुख और शर्म की बात है कि आप दुनिया की सबसे बड़ी एवं सबसे सम्मानित सौंदर्य प्रतियोगिता जीतते हैं और देश का सम्मान बढ़ाने एवं गेहूएं रंग वाली भारतीय सुंदरता को बढ़ावा देने के लिए सराहे एवं सम्मानित किए जाने के बजाए आपकी आलोचना की जाती है, आपको नीचा दिखाया जाता है.’ गौरतलब है कि देब ने कहा था, ‘जिसने भी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जीतकर लौटा. लगातार पांच सालों तक, हमने मिस वर्ल्ड / मिस यूनिवर्स के ताज जीते. डायना हेडन भी जीत गयीं. क्या आपको लगता है कि उन्हें ताज जीतना चाहिए था?’ इसके उलट उन्होंने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा कि वह ‘सच में भारतीय महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं.’

VIDEO : मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर से खास बातचीत​
डायना ने कहा कि उन्हें पता है कि मुख्यमंत्री ने उनकी तुलना ऐश्वर्या से क्यों की और पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा या मौजूदा मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर से क्यों नहीं की. उन्होंने कहा, ‘यह साफ है कि उन्होंने हमारे रंग में अंतर होने की वजह से मेरी तुलना ऐश ( ऐश्वर्या ) से की और प्रियंका या मौजूदा मिस वर्ल्ड मानुषी से नहीं की. उन्हें शर्म आनी चाहिए क्योंकि हमारा खूबसूरत गेहुंआ रंग हमारे लिए गर्व का विषय है.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सीतापुर में भेड़ियों का आतंक, महिला और बच्चों पर किया हमला, दहशत में लोग
डायना हेडन ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री की आलोचना की
जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दें...; बुलडोजर, जानवर और उपचुनाव पर अखिलेश यादव
Next Article
जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दें...; बुलडोजर, जानवर और उपचुनाव पर अखिलेश यादव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com