इंडिगो (Indigo) के एक पायलट को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने महिला यात्री से बदसलूकी के आरोप में तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है. बीमार मां के लिए व्हीलचेयर मांगने पर पायलट ने महिला यात्री को जेल भेजने की धमकी दी थी. घटना के तुरंत बाद हालांकि एयरलाइंस ने पायलट को ड्यूटी से हटा दिया था. अब डीजीजीए ने पायलट पर कार्रवाई की है. बता दें कि मामला चेन्नई से बेंगलुरु जाने वाले विमान का था.
Directorate General of Civil Aviation (DGCA) has suspended the license of an IndiGo pilot for three months. He was accused of allegedly verbally abusing and threatening a passenger and her elderly, wheelchair-bound mother on a Chennai-Bengaluru flight on January 13, 2020. pic.twitter.com/VsZlwxUJGp
— ANI (@ANI) February 10, 2020
सुप्रिया उन्नी नायर ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद अपनी 75 वर्षीय बीमार मां के लिए व्हीलचेयर की मांग की थी, जिसके बाद पायलट ने उनसे दुर्व्यवहार किया तथा जेल भेजने की धमकी दी थी. सुप्रिया उन्नी ने ट्वीट कर अपने साथ हुई बदसलूकी की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि उनकी मां डायबिटीज की मरीज हैं.
I requested my office to contact @IndiGo6E as soon as I saw the tweet by Ms @SupriyaUnniNair about the pilot's behaviour with her & her 75 yr old mother in need of wheelchair assistance.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) January 14, 2020
The airline has informed @MoCA_GoI that the pilot has been off-rostered pending full enquiry https://t.co/NVkjr6ubti
बता दें कि सुप्रिया की शिकायत के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया था, 'मैंने जैसे ही सुप्रिया उन्नी नायर का पायलट के व्यवहार से जुड़ा ट्वीट देखा तो अपने कार्यालय से इंडिगो से संपर्क करने को कहा. एयरलाइंस ने नागर विमानन मंत्रालय को बताया कि पूरी जांच होने तक पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है.'
VIDEO: इंडिगो एयरलाइंस ने घटना पर माफ़ी मांगी