विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2017

ड्रोन के लिए बनेंगे रिमोट पायलेट, DGCA लाइसेंस देने पर कर रहा विचार

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ड्रोन के परिचालन के लिए रिमोट पायलेट लाइसेंस देने पर विचार कर रहा है.

ड्रोन के लिए बनेंगे रिमोट पायलेट, DGCA लाइसेंस देने पर कर रहा विचार
पिछले रविवार को दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्रोन के चलते दो बार परिचालन रोकना पड़ा था
नई दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ड्रोन के परिचालन के लिए रिमोट पायलेट लाइसेंस देने पर विचार कर रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस तरह के मानवरहित हवाई वाहनों के इस्तेमाल के बारे में जल्द ही नियमों का मसौदा जारी किया जाएगा.

हालांकि, देश में ड्रोन आदि के वाणिज्यिक इस्तेमाल की अनुमति नहीं है लेकिन इस तरह के उदाहरण सामने आए हैं. हवाई पट्टियों के पास इस तरह की वस्तु दिखाई दी हैं.

पिछले रविवार को दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो बार परिचालन रोकना पड़ा था. पायलटों ने विमान उतारने के समय ड्रोन जैसी वस्तु देखी थी. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नियामक ड्रोन के इस्तेमाल के बारे में नियमन दो या तीन दिन या अगले सप्ताह लाएगा.

बता दें कि भारत में ड्रोन परिचालन में इजाफा हो रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर तो ड्रोन का इस्तेमाल होता ही रहा है, अब इसका कारोबारी इस्तेमाल भी कुछ जगह किया जाने की कोशिशें चल रही हैं. 


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
ड्रोन के लिए बनेंगे रिमोट पायलेट, DGCA लाइसेंस देने पर कर रहा विचार
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com