दिल्ली में डेंगू से एक और व्यक्ति की मौत, इस रोग के करीब 280 मामले आए सामने

दिल्ली में डेंगू से एक और व्यक्ति की मौत, इस रोग के करीब 280 मामले आए सामने

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

नई दिल्ली:

दिल्ली में 37 साल की एक महिला की मृत्यु के साथ ही डेंगू से दूसरे मरीज की मौत सोमवार को सामने आई जबकि इस बीमारी के अब तक 277 मामले सामने आ चुके हैं। उनमें से 220 मामले अगस्त के पहले दो सप्ताहों में सामने आए।

जिस दूसरी मरीज की मौत हुई है उसका नाम ममता रानी है और वह उत्तर दिल्ली के नरेला की रहने वाली थी।

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे एक अगस्त को श्री बालाजी एक्शन अस्पताल में भर्ती कराया गया और चार अगस्त हो गई। उसकी मौत सात अगस्त को अधिसूचित की गई।’’ यह अधिकारी शहर के सभी नगर निकायों की ओर से इस संबंध में रिपोर्ट तैयार करते हैं।

चौदह अगस्त तक राजधानी में जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 158 पिछले सप्ताह के हैं।

वाहकजनित बीमारियों पर आज जारी निगम की रिपोर्ट के अनुसार डेंगू के 277 मामले सामने आने के साथ ही इस रोग के मामले 133 फीसदी बढ़ गए क्योंकि आठ अगस्त तक 119 मामले सामने आए थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले इंद्रपुरी के तीन साल के बच्चे शिवम की पिछले महीने डेंगू से मौत हो गई थी।