नई दिल्ली:
योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को घोषणा की कि काले धन और सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ रविवार को देशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, "प्रदर्शन राजधानी के जंतर मंतर, सभी राज्यों की राजधानियों और देशभर के 650 जिलों में एक साथ किया जाएगा।"
बाबा रामदेव एक दिन का अनशन करेंगे, जिसमें भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन चलाने वाले अन्ना हजारे अपने सहयोगियों अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और किरण बेदी साथ शामिल होंगे।
योग गुरु ने कहा कि दिल्ली में प्रदर्शन सुबह छह बजे से शुरू होगा।
बाबा रामदेव राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद जंतर मंतर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में हजारों लोगों के शामिल होने की सम्भावना है।
बाबा रामदेव ने कहा कि सरकार को विदेशी बैंकों में छिपाए गए काले धन को वापस लाना चाहिए। उन्होंने कहा, "हमारा प्रदर्शन काले धन और सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ तथा मजबूत लोकपाल के लिए है। तीन जून को शुरू हो रहा हमारा प्रदर्शन चार चरणों में चलेगा। हम उसी दिन आगे की रणनीति भी तय करेंगे।"
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, "प्रदर्शन राजधानी के जंतर मंतर, सभी राज्यों की राजधानियों और देशभर के 650 जिलों में एक साथ किया जाएगा।"
बाबा रामदेव एक दिन का अनशन करेंगे, जिसमें भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन चलाने वाले अन्ना हजारे अपने सहयोगियों अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और किरण बेदी साथ शामिल होंगे।
योग गुरु ने कहा कि दिल्ली में प्रदर्शन सुबह छह बजे से शुरू होगा।
बाबा रामदेव राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद जंतर मंतर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में हजारों लोगों के शामिल होने की सम्भावना है।
बाबा रामदेव ने कहा कि सरकार को विदेशी बैंकों में छिपाए गए काले धन को वापस लाना चाहिए। उन्होंने कहा, "हमारा प्रदर्शन काले धन और सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ तथा मजबूत लोकपाल के लिए है। तीन जून को शुरू हो रहा हमारा प्रदर्शन चार चरणों में चलेगा। हम उसी दिन आगे की रणनीति भी तय करेंगे।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं