विज्ञापन
This Article is From May 07, 2018

त्रिपुरा : राजनीतिक दलों के ग़ैर अधिकृत दफ़्तरों को ढहाने का काम शुरू 

त्रिपुरा सरकार ने तमाम राजनीतिक दलों के पार्टी दफ्तर पर बड़ी कार्रवाई की है. सरकार के आदेश पर कई राजनीतिक दलों के ग़ैर अधिकृत दफ़्तरों को ढहाने का काम सोमवार से शुरू हो गया है.

त्रिपुरा : राजनीतिक दलों के ग़ैर अधिकृत दफ़्तरों को ढहाने का काम शुरू 
अगरतल्ला के मोटरस्टैंड इलाक़े में ढहाये जा रहे हैं कार्यालय
अगरतला: त्रिपुरा सरकार ने तमाम राजनीतिक दलों के पार्टी दफ्तर पर बड़ी कार्रवाई की है. सरकार के आदेश पर कई राजनीतिक दलों के ग़ैर अधिकृत दफ़्तरों को ढहाने का काम सोमवार से शुरू हो गया है. ये सभी दफ़्तर अगरतला के मोटरस्टैंड इलाक़े में अवैध ज़मीन पर बने हुए हैं. दफ्तरों को जेसीबी के जरिये ढहाया जा रहा है. मौके पर सरकारी अमला भी मौजूद है. 
आपको बता दें कि, तमाम दलों के ग़ैर अधिकृत दफ़्तरों को लेकर काफी पहले से विवाद चल रहा था. अवैध तरीके से बने इन दफ्तरों को हटाने की मांग चल रही थी. इसी को देखते त्रिपुरा सरकार ने इन दफ्तरों को ढहाने का आदेश दिया था. 

यह भी पढ़ें : ट्विटर पर उड़ा त्रिपुरा के सीएम बिप्‍लब देब का मजाक, लोग बोले- #SayitLikeBiplab

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com