विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2017

राज्यसभा में उठी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को देशप्रेम दिवस घोषित करने की मांग

23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग भी उठायी गई.

राज्यसभा में उठी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को देशप्रेम दिवस घोषित करने की मांग
राज्यसभा में उठी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को देशप्रेम दिवस घोषित करने की मांग- फाइल फोटो
नई दिल्ली: राज्यसभा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की हर साल 23 जनवरी को मनायी जाने वाली जयंती को ‘‘देशप्रेम दिवस’’ घोषित करने की मांग आज उठायी गयी. माकपा से निष्कासित सदस्य रीताव्रता बनर्जी ने आज उच्च सदन में शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुये नेताजी सुभाष जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की.

अंग्रेजों को चकमा देकर नजरबंदी से इसी कार में भागे थे नेताजी

बनर्जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वातंत्र आंदोलन में नेताजी के अप्रतिम योगदान को देखते हुए केन्द्र सरकार को न सिर्फ उनकी जयंती को देशप्रेम दिवस के रूप में घाषित करना चाहिए बल्कि 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना चाहिये.

VIDEO- नेताजी की मौत का सच सामने आना चाहिए : सोमनाथ बोस
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस मांग का समर्थन किया है. सभापति एम वेंकैया नायडू ने नेताजी को ‘देश के महान नायक’ बताते हुये कहा कि वह बनर्जी द्वारा उठायी गयी इस मांग पर सदन की भावना से सहमत हैं और अपेक्षा करते हैं कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर जल्द कोई फैसला करेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: