तिरुअनंतपुरम:
देशभऱ में 500 से ज्यादा चोरी की वारदातों में लिप्त रहा बंटी चोर एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार उसने अपना निशाना केरल में बनाया है।
बंटी चोर के नाम कुख्यात देवेंदर सिंह ने उच्च सुरक्षा व्यवस्था वाले घर से 21 जनवरी की अल सुबह 28 लाख कीमत की एसयूवी, एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया।
यह घर यूएई में बसे बिजनेसमैन नेणुगोपाल नायर का है।
बंटी चोर के नाम कुख्यात देवेंदर सिंह ने उच्च सुरक्षा व्यवस्था वाले घर से 21 जनवरी की अल सुबह 28 लाख कीमत की एसयूवी, एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया।
यह घर यूएई में बसे बिजनेसमैन नेणुगोपाल नायर का है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं