विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2021

Delhi: 8 साल बाद घर में गूंजी किलकारी, महिला ने IVF के जरिए 4 बच्चों को दिया जन्म

दिल्ली में आठ साल से संतान सुख का इंतजार कर रहे कपल को आज बड़ी खुशखबरी मिली. IVF के जरिये महिला ने चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया है.

Delhi: 8 साल बाद घर में गूंजी किलकारी, महिला ने IVF के जरिए 4 बच्चों को दिया जन्म
IVF के जरिये महिला ने चार बच्चों को एक साथ दिया जन्म.
नई दिल्ली:

एक परिवार में 8 साल बाद किलकारी गूंजी है. तमाम कोशिशों के बाद संतान सुख से वंचिक कपल के लिए यह किसी करिश्मा से कम नहीं है. कई डॉक्टरों से मिलने व तमाम इलाज के बाद कपल ने IVF की तरफ रुख किया था. IVF के जरिये महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. चार बच्चों के एक साथ जन्म की खबर सुनकर हर कोई हतप्रभ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: