दिल्ली के नए मुख्य सचिव एसके श्रीवास्तव की देखरेख वाली एक समिति 15 जनवरी तक जन लोकपाल विधेयक का मसौदा सौंपेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फरवरी के पहले सप्ताह तक विधेयक पारित हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया, "हमने गुरुवार को मुख्य सचिव के अधीन एक समिति का गठन किया है ताकि सभी संबद्ध विभाग जन लोकपाल की जांच कर सकें। समिति मसौदे को अंतिम रूप देगी और 15 जनवरी तक सौंप देगी।"
उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि जनवरी के अंत तक या फरवरी के पहले सप्ताह में रामलीला मैदान में हम विधेयक ला सकेंगे।"
आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सत्ता में आने के 15 दिनों के भीतर विधेयक पारित करने का वादा किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं