COVID-19 महामारी से बचाव और इलाज के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनाए पीएमकेयर्स फंड में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 4 करोड़ 4 लाख रुपए का योगदान किया है. यह योगदान दो किश्तों में दिया गया है. पहली किश्त में 2 करोड़ 91 लाख और दूसरी किश्त में विश्वविद्यालय द्वारा एक करोड़ 12 लाख रूपए दिए गए. दिल्ली विश्वविद्यालय और उसके अन्तर्गत आने वाले कॉलेज के सभी शिक्षकों और स्टाफ ने अपने एक दिन के वेतन का योगदान प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दिया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों से भी अपील की है कि वे जहां कहीं भी हों, वहां से मदद करें.
प्रोफसर त्यागी ने अपने पत्र में विश्वविद्यालय के द्वारा कोरोना महामारी के समय ली गई कई पहल सांझा की. ऑनलाइन पढ़ाई के साथ साथ, DU ने समाज कल्याण का कार्यक्रम ' Care For Neighbor' शुरू किया है. जिसके अन्तर्गत कैंपस के आस-पास रहने वाले जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराने की कोशिश की गई. डीयू की इस मुहिम के द्वारा अब तक 300 परिवारों राशन उपलब्ध कराया गया है.
कुलपति ने पूर्व छात्रों से आग्रह किया कि एकजुट होकर ही हम एक-दूसरे के जीवन को समृद्ध कर सकते हैं और एकता के साथ मानवता की सेवा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस दिशा में DU के पूर्व छात्र जो भी प्रयास कर रहें हैं वो और लोगों के साथ भी शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे प्रेरणा मिल सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं