विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2015

डीयू एडमिशन : 100% अंक पर अटकी पहली कट ऑफ लिस्ट

डीयू एडमिशन : 100% अंक पर अटकी पहली कट ऑफ लिस्ट
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इस बार बीएससी कंप्यूटर साइंस के लिए अधिकतर कॉलेजों में 100% कटऑफ गई है। डीयू में इस साल 1200 ऐसे छात्रों ने बीएससी के लिए एप्लाई किया है जिन्हें 100% अंक मिले हैं।

आइपी कॉलेज के कंप्यूटर साइंस में कटऑफ 97% से 100% है। भाष्कराचार्य कॉलेज, एएसडी कॉलेज, शहीद सुखदेव कॉलेज सहित कई कॉलेजों ने कंप्यूटर साइंस में कटऑफ 99% रखा है।

बात करे एसआरसीसी कॉलेज की तो यहां इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए 98.25% और बीकॉम ऑनर्स के लिए 97.37% कटऑफ रखा गया है।

किरोड़ीमल कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स के लिए 98% कटऑफ है और बीएससी मैथ्स ऑनर्स का कटऑफ 97.50% है। कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में बीकॉम ऑनर्स के लिए 98% पर ऐडमिशन हो रहा है।

मिरांडा हाउस में इकोनॉमिक्स ऑनर्स का कटऑफ 97.50% और इंग्लिश ऑनर्स के लिए 97.50% कटऑफ रखा है। ये कटऑफ 54 हज़ार सीट के लिए जारी की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला, डीयू एडमिशन, डीयू 2015 एडमिशन, दिल्ली विश्वविद्यालय, Delhi University, DU Admission, DU 2015 Admission
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com